अकलतरा. सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा ग्राम अकलतरी के माता रानी हायर सेकेंडरी स्कूल में कैरियर मागर्दर्शन व शिक्षक सम्मान समाहरोह का आयोजन गुरुकुल आई सी एस कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर ब्रजेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य मे किया गया, विशिष्ट अतिथि में यूनिक शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर अखिलेश सिंह सेंगर व माता रानी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक लीलाधर साहू, प्राचार्य समेलाल साहू, व पत्रकार शैलेंद्र श्रीवास रहे, कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र पर पुजा अर्चना कर की गई,
कार्यक्रम के मुख्य वक्तता बजेंद्र शुक्ला द्वारा बच्चो को उनके भविष्य में प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि छात्र जीवन में सफल होना के लिए अपने मन से मित्रता कर लेनी चाहिए, क्योंकि हमारा मन चंचल है, जो विभिन्न आकर्षणों के प्रति भागता है, युवा अवस्था में इस पर नियंत्रण कर पाना कठिन कार्य है यह हमे अपने लक्ष्य से भटकाता है, इस लिए मन से मित्रता करके हमे इस पर नियंत्रण का प्रयास करना चाहिए, अपने लक्ष्य के प्रति हमे ईमानदार होना बहुत जरूरी है, यदि हम पूरे कर्मठता व ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने कोशिश करेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य ही होगी, आगे बच्चो को उन्होंने कहा कि कैरियर को केवल सरकारी नौकरी पाने से ना आंके भविष्य में आप जिस भी क्षेत्र में मेहनत करें सफल हो सकते हैं,
यूनिक शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर अखिलेश सिंह सेंगर ने बच्चों से कहा कि आपको अपने लक्ष्य का निर्धारण अभी से करना होगा और उसके प्रप्ति के लिये आपको अभी धीरे धीरे प्रयासरत होना होगा, आपको मोबाइल का उपयोग कम से कम करना चाहिए, आज के समय में यह हमारा सारा समय बर्बाद कर रहा है, साथ ही गलत आदतों और निगेटिव ऊर्जा का स्रोत बन रहा है, केवल अपने पढ़ाई के लिए इनका उपयोग करे, कार्यक्रम को लीलाधर साहू, समेलाल साहू, शैलेंद्र श्रीवास, गौतम साहू ने भी सम्बोधित किया,
कार्यक्रम का संचालन वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन दीपक साहू द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंत मे वेल विशर फाउंडेशन द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं का मोमेंटो देकर कर सम्मान किया गया, कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मति रंजना सिंह, सदस्य गौतम साहू,दीपक साहू, मोहन सिंह कश्यप, शरद सिंह, प्रेम निर्मलकर,सतीश मानिकपुर व माता रानी हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक शिक्षिका उपिस्थित थे।
राहा सर स्मृति में शिक्षा क्ष्रेत्र में योगदान हेतु तीन शिक्षकों को किया गया सम्मानित
वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा हर साल स्व सत्यजित राहा सर के स्मृति में 3 ऐसे लोगो का सम्मान करती है, जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हो, जैसा कि सबको ज्ञात है कि स्व सत्यजित राहा सर ने अकलतरा क्षेत्र में अंग्रेजी की अलख जगाई और पूरे क्षेत्र में अंगेजी भाषा से लोगो को जोड़ा, उन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान दिया, इसी कड़ी में आज वेल विशर फाउंडेशन द्वारा गरुकुल आई सी एस संस्थान के डायरेक्टर ब्रजेंद्र शुक्ला, यूनिक शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर अखिलेश सिंह सेंगर व माता रानी स्कूल के प्रबंधक लीलाधर जी को स्व राहा सर स्मृति में सम्मानित किया गया, ये सभी शिक्षा के क्षेत्र में एक आयाम हासिल किए है।