अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका रोहिणी कैवर्त्य का राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना की सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक 2023-24 हेतु चयन हुआ है. इनमें मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में प्रतीक चिन्ह प्रमाणपत्र एवं 10 हज़ार सम्मान राशि से सम्मानित किया है. महाविद्यालय से BSC तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी रोहिणी कैवर्त्य 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक राष्ट्रीय साहसिक शिविर मनाली हिमांचल प्रदेश में छतीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. साथ शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ खेल में भी में भी प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय का नाम रोशन करते आ रही है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. जेके जैन, सचिव अंकित जैन प्राचार्या डॉ. तृप्ति शुक्ला एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम कार्यक्रम समन्वयक श्री एक्का सर एवं जिला संगठन प्रोफेसर बीके पटेल एवं महाविद्यालय के डॉ राकेश सोनी प्रोफेसर शारदा शर्मा प्रो. गायत्री यादव प्रो. संतोष प्रो. जागृता चोबे श्रीमती श्वेता सिंह प्रो. कमलकांत प्रो. अनूप जैन प्रो. इशिका सोनी प्रो.साक्षी ओयाम चंद्राकर सर प्रो. सेजल जैन प्रो. संध्या सिंह प्रो. रश्मि ,पायल दास अशोक पाण्डेय सर, मनीष गंधर्व सुनीता पाण्डेय ,बृजनंदन पटेल आकाश ,नीरज एवं समस्त महाविद्यालाय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी द्वारा बधाई एवं ग्राम बनिहाल के सरपंच एवं समस्त पंचगण ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की है.