जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी राहुल रात्रे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी राहुल रात्रे के खिलाफ BNS की धारा 137(2), 64, 96 पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी राहुल रात्रे, बलौदा के वार्ड नं 11 रामनगर का रहने वाला है.
गुरुवार को 4 बजकर 10 मिनट में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर को थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जो वापस घर नही आई. कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया था. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी.
पुलिस ने सरकंडा के बहतराई से आरोपी राहुल रात्रे के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया और आरोपी राहुल रात्रे को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.