जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के कोरबी गांव में कोयला लेकर कोलवाशरी जा रहा ट्रेलरअनियंत्रित होकर घर के छज्जा को तोड़ते हुए बाउंड्रीवाल में जा घुसा. इस दौरान घर में रहने वाले लोग बाल-बाल बचे, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.
कोरबी गांव के रवि जांगड़े ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 3 बजे एक ट्रेलर कोयला लेकर नैला कोल साइडिंग की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रेलर उसके घर के पास पहुंचा था कि ट्रेलर अनियंत्रित हो गया. घर के छज्जे को तोड़ते हुए ट्रेलर बाउंड्रीवाल को क्षतिग्रस्त करके अंदर घुस गया.
गनीमत रही कि हादसा घर के आंगन की तरफ हुआ. अगर घर के लोग आंगन की तरफ होते तो ट्रेलर उन्हें चपेट में ले लेता. इस तरह बड़ी घटना टल गई, लेकिन घर मालिक को काफी नुकसान हुआ है.