Baloda News : कोरबी गांव में बेकाबू ट्रेलर घर के छज्जे को तोड़ते हुए बाउंड्रीवाल में घुसा, बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे लोग

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के कोरबी गांव में कोयला लेकर कोलवाशरी जा रहा ट्रेलरअनियंत्रित होकर घर के छज्जा को तोड़ते हुए बाउंड्रीवाल में जा घुसा. इस दौरान घर में रहने वाले लोग बाल-बाल बचे, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.



कोरबी गांव के रवि जांगड़े ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 3 बजे एक ट्रेलर कोयला लेकर नैला कोल साइडिंग की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रेलर उसके घर के पास पहुंचा था कि ट्रेलर अनियंत्रित हो गया. घर के छज्जे को तोड़ते हुए ट्रेलर बाउंड्रीवाल को क्षतिग्रस्त करके अंदर घुस गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

गनीमत रही कि हादसा घर के आंगन की तरफ हुआ. अगर घर के लोग आंगन की तरफ होते तो ट्रेलर उन्हें चपेट में ले लेता. इस तरह बड़ी घटना टल गई, लेकिन घर मालिक को काफी नुकसान हुआ है.

error: Content is protected !!