Chhattisgarh: कलेक्टर ने दो अफसरों को किया निलंबित, लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई

बिलासपुर: बिलासपुर कलेक्टर अवनिश शरण ने काम में लापरवाही बरतने वाले नायब तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल और अतिरिक्त तहसीलदार शशिभूषण सोनी को सस्पेंड किया है. इन अफसरों पर आराेप है कि नियमों को दरकिनार कर कालोनाइजर को शासकीय भूमि आवंटित की गई है। कालोनाइजर ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रास्ता बना दिया है, जिससे शासन को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. जांच में अनियमितता की पुष्टि होने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने पद का दुरुपयोग करने के आरोप में दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के संभागायुक्त को प्रत्र भेजा है।



इसे भी पढ़े -  CG Big News : आंदोलन के दौरान बस्तर में NHM कर्मचारी की मौत, NHM के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी का बयान, मृतक कर्मचारी के परिवार के हित में सरकार ले फैसला, NHM कर्मचारी डटे रहेंगे आंदोलन पर, कर्मचारियों पर सरकार डाल रही दबाव, मांग पूरी होने तक रहेंगे हड़ताल में

error: Content is protected !!