Janjgir Big News : जर्वे गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, जमकर नारेबाजी की, मौके पर पहुंचे तहसीलदार, ये है ग्रामीणों की मांग… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के जर्वे गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हाईस्कूल उन्नयन और सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. अपनी मांग को लेकर RTO ऑफिस मोड़ के पास सैकड़ों ग्रामीण जुटे और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों मांगों को लेकर जिला प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई पहल की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी और टीआई प्रवीण द्विवेदी पहुंचे. बाद में, पीडब्यूडी के अधिकारी भी पहुंचे. यहां ग्रामीणों को अफसरों ने समस्या निराकरण करने का आश्वासन दिया, फिर ग्रामीणों ने अफसरों को एक बाए फिर ज्ञापन दिया. इस दौरान अफसरों ने सड़क का भी मुआयना किया. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

error: Content is protected !!