JanjgirChampa Accident : तेज रफ्तार पिकअप ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी, बस में सवार थे 20 से ज्यादा यात्री, बड़ा हादसा टला

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में तेज रफ्तार पिकअप ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी. बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे. राहत की बात रही, हादसे में किसी को चोट नहीं आई और बड़ी घटना टल गई. टक्कर से पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना की सूचना के बाद मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. हादसे के बाद सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही.



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

दरअसल, हसौद से यात्री बस शिवरीनारायण आ रही थी. इसी दौरान पीछे से पिकअप वाहन आ रहा था और तेज रफ्तार पिकअप ने यात्री बस को पीछे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस के यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी. राहत की बात रही, बड़ी घटना नहीं हुई.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!