JanjgirChampa Accident Death : ओवरब्रिज के पास हाइवा ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, बाइक सवार 1 की मौत, एक अन्य घायल

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के मुरलीडीह गांव ओवरब्रिज के पास हाइवा ने बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार 1 युवक की मौत हो गई, वहीं 1 की हालत गंभीर है. घटना के वक्त बाइक 3 लोग सवार थे. घटना के हाइवा ड्राइवर हाइवा छोड़कर फरार हो गया है. मृतक युवक का नाम शिवनारायण विश्वकर्मा था.



पुलिस के मुताबिक, 3 युवक बाइक में सवार होकर जा रहे थे, तभी हाइवा ने तीनों को कुचल दिया. हाइवा के कुचने से 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 1 युवक की हालात गंभीर है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है. साथ ही, 1 युवक को मामूली चोट आई है. तीनों युवक झलमला गांव के रहने वाले है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है. इधर, घटनाकारित हाइवा को कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!