जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अरमान खान को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी अरमान खान के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 296, 115(2), 76 के तहत कार्रवाई की है. नाबालिग छात्रा के परिजन और मोहल्लेवासियों ने आरोपियों के द्वारा गांजा, शराब की बिक्री करने का विरोध किया था. जिसके बाद आरोपियों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग छात्रा ने बताया कि वह स्कूल जा रही थी. उसी समय आरोपी अरमान खान रास्ते में बैठा हुआ था, जो उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और छेड़छाड़ भी की. फिर शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
अकलतरा पुलिस ने वार्ड नं 2 पोड़ीभाठा से आरोपी अरमान खान को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.