Korba Big News : राखड़ डंप से परेशान किसानों ने कलेक्टर अजीत वसंत के काफिले को रुकवाया, समस्या निराकरण करने की मांग की, फिर कलेक्टर ने…

कोरबा. पोड़ी उपरोडा के चोटिया में राखड़ डंप से परेशान किसानों ने कलेक्टर अजीत वसंत के काफिले को रुकवाया है और अपनी समस्याओं से अवगत कराया है.



दरअसल, चोटिया की खदान में किसानों ने बालको प्रबंधन के वाहनों को रोका था और पिछले 4 दिनों से धरना पर बैठे हैं. 5 वर्षो से मुआवजा राशि की लंबित प्रक्रिया से किसान परेशान हैं और उन्होंने कलेक्टर अजीत वसंत के काफिला को रुकवाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

यहां कलेक्टर अजीत वसंत, शिरमिना के जन समस्या निवारण शिविर से वापस लौट रहे थे, तब उनके काफिले को किसानों ने रुकवाया. फिलहाल, कलेक्टर ने किसानों की समस्या का निराकरण करने की बात कही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

Related posts:

error: Content is protected !!