कोरबा. पोड़ी उपरोडा के चोटिया में राखड़ डंप से परेशान किसानों ने कलेक्टर अजीत वसंत के काफिले को रुकवाया है और अपनी समस्याओं से अवगत कराया है.
दरअसल, चोटिया की खदान में किसानों ने बालको प्रबंधन के वाहनों को रोका था और पिछले 4 दिनों से धरना पर बैठे हैं. 5 वर्षो से मुआवजा राशि की लंबित प्रक्रिया से किसान परेशान हैं और उन्होंने कलेक्टर अजीत वसंत के काफिला को रुकवाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है.
यहां कलेक्टर अजीत वसंत, शिरमिना के जन समस्या निवारण शिविर से वापस लौट रहे थे, तब उनके काफिले को किसानों ने रुकवाया. फिलहाल, कलेक्टर ने किसानों की समस्या का निराकरण करने की बात कही है.