CG Big News : गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 2 तस्कर पकड़ाए, 41 लाख का गांजा और कार जब्त, एक माह में पकड़ाए 1 करोड़ का गांजा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में जीपीएम पुलिस ने 41 लाख के गांजे के साथ 2 अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 1 महीने के भीतर करीब 485 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.



आपको बता दें कि सीएम साय ने रायपुर में एसपी-कलेक्टर्स की कांफ्रेंस ली थी. CM ने मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करने और तस्करों के फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक ट्रेस करने पर जोर दिया था. इसी कड़ी में आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर पुनः अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर कार्रवाई की है.

एसपी ने साइबर सेल जीपीएम और पेंड्रा थाने की संयुक्त टीम को पतगंवा के पास तैनात किया था. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर XL 6 वाहन में गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 2 क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 41 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा ओडिशा के बलांगीर क्षेत्र से मध्यप्रदेश के राजेंद्रग्राम की ओर ले जा रहे थे.

error: Content is protected !!