CG Big News : नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की, मुखबिरी का आरोप लगाकर किया कत्ल

बीजापुर. जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के पोषड़पल्ली गांव का है. नक्सलियों ने युवक पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है और उसे मौत के घाट उतार दिया है. माओवादियों ने लाश के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मुखबिरी की सजा देने की बात कही गई है. ग्रामीणों और परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कलेक्टर ने पटवारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

आपको बता दें कि बीतें दिनों जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. जवानों ने एक साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया था. अबूझमाड़ इलाके में नक्सली बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे. जवानों की इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दबिश दी और इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया था. उससे पहले 29 नक्सलियों को जवानों ने मारा था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, 2 दिनों में 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB पर कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई से हड़कम्प...

error: Content is protected !!