जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में सायकल सवार व्यक्ति को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी है. हादसे से सायकल सवार व्यक्ति को चोट आई है. पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ BNS की धारा 125(1) और 281 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, रामफल बरेठ ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह सायकल से मंदिर जा रहा था. तभी सामने की तरफ से अज्ञात बाइक चालक के द्वारा बाइक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गया और सायकल सवार रामफल बरेठ को टक्कर मार दी. हादसे से सायकल सवार रामफल को चोट आई है. पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.