15 नवंबर से धान खरीदी से किसानों को नुकसान : सौरभ पटेल

छ.ग युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष(आरटीआई) सौरभ पटेल लगातार बिलासपुर संभाग के दौरे पर हर आय वर्ग व कार्य क्षेत्र के लोगों से,कृषक,महिलाओं,युवाओं से रूबरू हो रहे हैं उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या बिजली बिल का ज्यादा आना,पेंशन का ना मिलना और महंगाई की बेतहासा वृद्धि होना है।



अभी दीपावली सिर पर हैं और किसानों की फसल कटने को तैयार हैं, तब सरकार का फरमान आया है कि धान खरीदी 15 नवंबर से करेंगे, जिसका नुकसान यह होगा कि पहले किसानो को अपना धान खेत से ले जाकर ब्यारा में रखना पड़ेगा और फिर खरीदी केंद्र, जहां मवेशी, चूहा और बारिश का खतरा बना रहेगा और साथ ही किसानो को रतजगा करना पड़ेगा । दूसरी तरफ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा कहते हैं कि अभी से धान खरीदने पर सरकार को सुखत का नुकसान उठाना पड़ेगा ।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

सौरभ पटेल ने कहा अगर शासन अभी धान खरीदी नहीं कर सकती तो कम से कम पिछली सरकार के समय का बची राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किश्त ही दे दें, ताकि 31 अक्टूबर को आने वाली दीपावली में किसानो को लाभ मिल सकें।

error: Content is protected !!