जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसपी विवेक शुक्ला के द्वारा मशाल को जलाकर किया गया. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने डांस के माध्यम से अलग-अलग खेलों के बारे में जानकारी दी. जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए जलेबी दौड़, नींबू दौड़, 100 मीटर दौड़, 4 सौ मीटर रैली रेस गर्ल्स, थग ऑफ वॉर बॉयज आदि खेलों का आयोजन हुआ. खेलों में विजेता छात्र-छात्राओं के साथ नेशनल खेल चुके स्टूडेंट को भी पुरुस्कार देकर सम्मनित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी विवेक शुक्ला, स्कूल के प्राचार्य केके चन्द्रा , सिटी कोतवाली के टीआई प्रवीण द्विवेदी सहित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित स्टॉफ मौजूद थे.
एसपी विवेक शुक्ला ने स्कूली बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कल्चर विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए. इससे पर्सनालिटी डेवलपमेंट होता है. खेल में हार-जीत होते रहती है. सभी को सफलता नहीं मिली, लेकिन सभी बच्चों ने खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया. स्कूल के कुछ बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुके है. वे बधाई के पात्र है. आजकल बच्चे मोबाइल बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी हैं. सोशल मीडिया का ध्यान से उपयोग करना चाहिए, क्योंकि सायबर फ्रॉड का शिकार ना हो.
स्कूल प्राचार्य केके चन्द्रा ने कहा कि हमारे विद्यालय में वार्षिक खेल का आयोजन किया गया. विद्यालय के लगभग 980 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में भाग लिया. प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त 450 विद्यार्थियों मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया.