Janjgir News : निर्दलीय पार्षद देव गढ़ेवाल भाजपा में शामिल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की मौजूदगी में ली सदस्यता

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-नैला नगर पालिका के वार्ड नं. 25 के निर्दलीय पार्षद देव गढ़ेवाल, भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल के जनसंपर्क कार्यालय में अपने साथियों के साथ पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।



पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने जांजगीर-नैला के वार्ड नं. 25 पार्षद देव गढ़ेवाल, भूषण लाल सूर्यवंशी, किषोर रत्नाकर को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई तथा भाजपा प्रवेश करने पर उन्हें भगुवा गमछा व पुश्पहार पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर जांजगीर-नैला नगर मंडल अध्यक्ष आषुतोश गोस्वामी, जांजगीर-ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भुवनेष्वर साहू, पार्शदगण अमित यादव, हितेष यादव, उमेष राठौर, पुश्पेन्द्र निर्मलकर, विक्की सिंह, अनिल षर्मा, सतीष षर्मा, पलाष चंदेल, सुषील सिंह, राहुल गढ़ेवाल सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!