जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र में स्थित कुदरी बैराज में विधायक ब्यास कश्यप, कलेक्टर आकाश छिकारा ने वॉटर स्पोर्ट्स जोन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने हसदेव नदी बैराज में नौका विहार करते हुए शुभारंभ किया.
वाटर स्पोर्ट्स जोन के उद्घाटन अवसर पर विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि बैराज जांजगीर-चांपा क्षेत्र का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है और यहां पर लोग लगातार पिकनिक मनाने आते है, इसलिए इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावना को देखते हुए आज वॉटर स्पोर्ट्स जोन का शुभारंभ किया गया है. इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.