कोरबा. बालको थाना क्षेत्र के बेला गांव के जंगल में सुअर के शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से 2 ग्रामीण की मौत हो गई है. दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दरसअल, बालको थाना क्षेत्र के बेला गांव में जंगली सुअर को फंसाने के लिए विद्युत तार का प्रयोग किया गया था. यहां 2 ग्रामीणों के संपर्क पर आने से वे गम्भीर रूप से झुलस गए और दोनों ग्रामीण की मौत हो गई है. इधर, पुलिस ने शिकार करने तरंगित लगाने वाले आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.