Diwali 2024 से पहले इन कारों के आए Limited Edition, ग्राहकों को हो रहा हजारों रुपये का फायदा

वाहन निर्माताओं की ओर से फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ कारों के Limited Edition लॉन्‍च किए गए हैं। अगर आप भी Diwali 2024 पर नई गाड़ी लाने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी के खास एडिशन को उपलब्ध करवाया जा रहा है।



Toyota Rumion Limited Festival Edition
टोयोटा की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Toyota Rumion का Limited Festival Edition भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। इस एडिशन में कंपनी नौ Accessories को ऑफर कर रही है। जिससे ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा। इसमें कंपनी की ओर से Back Door Garnish, Mud Flaps, Rear Bumper Garnish, Deluxe Carpet Mat (RHD), Head Lamp Garnish, Number Plate Garnish, Door Visor – Chrome, Roof Edge Spoiler, Body Side Molding Garnish Finish को दिया जा रहा है। जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से ज्‍यादा है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

महिंद्रा की ओर से स्‍कॉर्पियो क्‍लासिक के खास एडिशन के तौर पर Boss Edition को Festive Season के दौरान लॉन्‍च किया गया है। जिसमें ब्‍लैक थीम के साथ कुछ एक्‍सेसरीज को दिया जा रहा है। जिनमें ब्‍लैक सीट अपहोल्‍स्‍ट्री, कई पार्ट्स पर डार्क क्रोम, रियर व्‍यू कैमरा, ड्यूल टोन फिनिश अलॉय व्‍हील्‍स को दिया जा रहा है।

Maruti Baleno Regal Edition
मारुति की ओर से हैचबैक कार के तौर पर बलेनो को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से फेस्टिव सीजन के दौरान इस कार को Regal Edition के साथ लॉन्‍च किया है। जिसमें कई एक्‍सेसरीज को फ्री दिया जा रहा है। कार के अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग एक्‍सेसरीज ऑफर की जा रही हैं, जिन कीमत 45 हजार रुपये से शुरू होकर 60 हजार रुपये तक जाती है, लेकिन इनको कॉम्‍प्‍लीमेंट्री तौर पर दिया जा रहा है। खास एडिशन में मिलने वाली एक्‍सेसरीज में अंडरबॉडी स्‍पॉयलर, प्रीमियम सीट कवर, थ्रीडी मैट, बॉडी साइड मोल्‍डिंग, मड फ्लैप, थ्रीडी बूट मैट, क्रोम गार्निश, इंटीरियर स्‍टाइलिंग किट, वैक्‍यूम क्‍लीनर, फॉग लैंप, बॉडी कवर, नेक्‍सा कुशन, डोर वाइजर, प्रोटेक्‍टिव सिल गार्ड, एयर इनफ्लेटर, विंडो कर्टेन, लोगो प्रोजेक्‍टर लैंप जैसी एक्‍सेसरीज शामिल हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

Maruti Grand Vitara Dominion Edition
मारुति ने प्रीमियम एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली ग्रैंड विटारा का डोमिनियन को पेश किया है। इस एडिशन में साइड स्टेप, डोर वाइजर और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट जैसे नए एक्सटीरियर एक्सेसरीज दी जा रही है। वहीं, इंटीरियर के रूप में D मैट, सीट कवर और कुशन जैसी एक्सेसरीज दी जा रही हैं।
Toyota की इन कारों को भी मिला खास एडिशन
रुमियन के अलावा टोयोटा ने अपनी Fortuner, Urban Cruiser Hyryder, Glanza और Innova Hycross को सिग्‍नेचर एडिशन के साथ ऑफर किया है। इन सभी कारों के खास एडिशन में भी कई एक्‍सेसरीज को दिया जा रहा है।

कब तक मिलेंगे Limited Edition
मारुति, महिंद्रा, टोयोटा की ओर से ऑफर किए गए Limited Editions को सिर्फ Diwali 2024 के दौरान ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया गया है। ऐसे में खास एडिशन वाली कारों को 31 October 2024 तक ही खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!