WT20 WC Prize Money : ‘रोहित ब्रिगेड’ से कम या ज्यादा, कितना मिला New Zealand Women’s Team को इनाम? एक क्लिक कर जानें पूरी प्राइज मनी

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड महिला टीम ने जीता। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से मात दी। खिताब जीतने के बाद विजेता और उप-विजेता टीम पर पैसों की बरसात हुई। चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये)।



वहीं, रनरअप साउथ अफ्रीका की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल मैच में हारी। साउथ अफ्रीका की टीम को 1.17 मिलियन डॉलर मिले यानी करीब 10 करोड़ रुपये। जबकि भारतीय महिला टीम पर भी बीसीसीआई ने पैसों की बरसात की। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जनाते हैं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने से कम या ज्यादा कितने न्यूजीलैंड महिला टीम को इनाम राशि मिली?

WT20 WC Prize Money: न्यूजीलैंड महिला टीम को कितनी मिली इनाम राशि?
दरअसल, दुबई में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराया। 14 साल में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम का ये पहला टी20 विश्व कप फाइनल था। कीवी टीम ने पहली बार फाइनल मैच खेलकर जीत हासिल की।

टी20 विश्व कप जीतने के बाद न्यूजीलैंड महिला टीम को बीसीसीआई ने को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) इनाम राशि के तौर पर दिए। बीसीसीआई ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की घोषणा की थी। चैंपियंस को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (₹19.6 करोड़) मिले, जो 2023 में दी गई इनाम राशि से 134 प्रतिशत ज्यादा है। उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 1.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर (₹9.8 करोड़) मिले।

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ICC द्वारा $7,958,080 (लगभग ₹66.5 करोड़) की कुल पुरस्कार राशि की घोषणा की गई थी, जो कि पिछले संस्करण से 225 प्रतिशत ज्यादा है।

ICC Women’s T20 WC: भारत को कितनी इनाम राशि?
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट के पहले चरण में बाहर हो गई हैं। दो सेमीफाइनलिस्ट (ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज) हर प्रत्येक को 675,000 अमेरिकी डॉलर (₹5.7 करोड़) मिलें।

हरमनप्रीत कौर की टीम ₹2.25 करोड़ रुपये इनाम राशि के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया 31,154 अमेरिकी डॉलर (₹26 लाख) रुपये मिले, जो कि वे अपने सेमीफाइनल में अपने-अपने ग्रुप जीतने के अलावा कमाते हैं।

अगर बात करें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली थी, जिसमें खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, कोच और चयनकर्ता भी शामिल थे, जबकि न्यूजीलैंड महिला टीम को करीब 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले।

error: Content is protected !!