1994-1999 तक दिवाली पर रिलीज हुईं 8 फिल्में, सभी ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, सालों बाद भी नहीं उतरी खुमारी

नई दिल्ली: 90 के दौर की हिट फिल्में, उनके गाने और डायलॉग लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. दिवाली के मौके पर 8 फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया. जबरदस्त हिट रही इन फिल्मों का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है. तो चलिए आपको बताते हैं 90 के दशक में दीवाली पर रिलीज हुई उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने बंपर कमाई करके दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई.



 

 

‘अंदाज अपना-अपना’ 4 नवंबर साल 1994 में ये फिल्म रिलीज हुई थी. मौका दिवाली का था. सलमान खान के साथ फिल्म में आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल लीड रोल में नजर आए थे. कल्ट कॉमेडी फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गानें आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं. 2.9 करोड़ में तैयार हुई इस फिल्म ने 5.30 करोड़ की कमाई की थी.

 

 

अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सुहाग’ 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. दिवाली सीजन में रिलीज हुई इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म का निर्देशन कुकू कोहली ने किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 12.14 करोड़ का कारोबार किया था. ‘सुहाग’ दो भाइयों की कहानी थी. फिल्म को अब तक आपने नहीं देखा तो नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं.

 

 

 

15 नवंबर साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ दर्शकों की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने भी दीवाली के मौके पर ही बॉक्स ऑफिस पर रोशनी कर दी थी, क्योंकि इस फिल्म ने उस समय पर 43.15 करोड़ का कलेक्शन किया था.

 

 

8 नवंबर 1996 में रिलीज हुई सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म ‘घातक’ भी दीवाली पर ही रिलीज हुई थी. 6.2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस वक्त में बॉक्स ऑफिस पर रोशनी फैलाते हुए 32 करोड़ का टोटल बिजनेस किया था.

 

 

 

साल 1997 में रिलीज हुई शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ भी दीवाली पर रिलीज हुई थी. इस ट्राएंगल लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. दिल तो पागल है फुल एंटरटेरमेंट का डोज है जिसे सिर्फ 90 मिलियन यानी 9 करोड़ की लागत से बनाया गया था और ये मेकर्स की उम्मीदों से परे निकली. फिल्म ने दुनिया भर में 598 मिलियन (US$16.46 मिलियन) यानी 59 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था.

 

 

अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी साल 1998 में साथ नजर आई. फिल्म थी ‘बड़े मियां छोटे मियां’. फिल्म में दोनों ने डबल रोल निभाया था. 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

 

 

‘दिल तो पागल है’ के बाद साल 1998 में ‘कुछ-कुछ होता है’ दर्शक एक और ट्राएंगल लव स्टोरी के साक्षी बने. राहुल-अंजलि और टीना की कहानी 90s का जनरेशन शायद ही कभी भूल पाएगी. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की ये फिल्म 25 साल बाद भी ऑडियंस की फेवरेट है. 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 9 गुना कमाई कमाई की थी.
साल 1999 में रिलीज हुई सूरज बडजात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ के गाने से लेकर डायलॉग आज भी यादगार है. टेलीविजन पर लोग इस फिल्म को बार-बार देखते. ये सलमान खान के करियर की वो फिल्म है, जिसके साथ काला हिरण वाला मुद्दा जुड़ा. फैमिली एंटरटेनर मूवी ने 19 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसने 80 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी.

error: Content is protected !!