आईएएस टीना डाबी, आईपीएस अमित लोढ़ा समेत कई अफसर काफी चर्चित हैं. इसी लिस्ट में आईएएस अमित कटारिया का नाम भी लिया जाता है. हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले आईएएस अमित कटारिया फिलहाल छत्तीसगढ़ में पोस्टेड हैं. वह 7 साल बाद सेंट्रल डेप्युटेशन से लौटे हैं. आईएएस अमित कटारिया को देश का सबसे अमीर अफसर माना जाता है, जबकि शुरुआत में वह सैलरी में सिर्फ 1 रुपया लेते थे.
आईएएस अमित कटारिया बस्तर में कलेक्टर के पद पर रहते हुए चर्चा में आए थे. दरअसल, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान काला चश्मा पहना हुआ था, जो कि सरकारी प्रोटोकॉल के खिलाफ है. यह घटना 2015 में प्रधानमंत्री मोदी के बस्तर दौरे के दौरान हुई थी. उस समय रमन सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री थे. तब अमित कटारिया आईएएस पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. जानिए कौन हैं आईएएस अमित कटारिया और उनकी सैलरी कितनी है.
Amit Kataria IAS Education: आईआईटी से की पढ़ाई
आईएएस अमित कटारिया देश के टॉप 10 सबसे अमीर आईएएस अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं (Richest IAS Officer). वह छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं. उन्होंने साल 2003 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से की है. वह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थीं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. बताया जाता है कि उनके पिता सरकारी शिक्षक के तौर पर रिटायर हुए थे.
Amit Kataria IAS Salary: फैमिली बिजनेस ने बनाया करोड़पति
आईएएस अमित कटारिया बड़े कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका फैमिली बिजनेस दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में फैला हुआ है. रियल एस्टेट से उनके कारोबार में करोड़ों की कमाई होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएएस अमित कटारिया सरकारी नौकरी की शुरुआत में सिर्फ 1 रुपये सैलरी लेते थे. उनका कहना था कि वह देशसेवा के लिए इस नौकरी में आए हैं और उनकी सबसे बड़ी सेवा यही है कि वह सैलरी न लें.
पत्नी की भी लाखों में है कमाई
आईएएस अमित कटारिया की पत्नी अस्मिता हांडा कमर्शियल पायलट हैं (Amit Kataria IAS Wife). उनकी सैलरी भी लाखों में है. आईएएस अमित कटारिया सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी कपल फोटो शेयर करते रहते हैं. वह घूमने-फिरने के भी काफी शौकीन हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की काफी फोटोज़ हैं (Amit Kataria IAS Instagram). अमित कटारिया आईएएस की नेटवर्थ 8.90 करोड़ के करीब बताई जाती है