जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के हेड़सपुर गांव की निलम्बित महिला सरपंच शांति बाई चौहान के आमरण अनशन के बाद अकलतरा SDM विक्रांत अंचल और बलौदा जनपद के CEO आकाश सिंह गांव पहुंचे. यहां अधिकारियों ने मंच निर्माण का जायजा लिया तो उन्हें निर्माण पूर्ण मिला. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
दरअसल, हेड़सपुर गांव की सरपंच को मंच नहीं बनने को लेकर धारा 40 के हटा दिया था. इसके बाद निलम्बित सरपंच ने 4 नवम्बर से अकलतरा SDM ऑफिस के सामने आमरण अनशन शुरू किया था. फिर पांचवें दिन 8 नवम्बर को अफसरों ने गांव आकर निर्माण का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद आज अकलतरा SDM और बलौदा CEO पहुंचे थे और उन्हें मंच निर्माण का कार्य पूर्ण मिला है.