Champions Trophy 2025: भारत के सामने पाकिस्‍तान की एक ना चली! इस देश में अपने मैच खेलेगी टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं यह सरकार के फैसले पर निर्भर करता है।



अब BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्‍तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया कि भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी थी।

19 फरवरी से होगी शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और यह 9 मार्च खेली जानी है। BCCI चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार है। इसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्‍तान से बाहर खेलेगी।

इसे भी पढ़े -  Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दुबई में किया 'गुप्‍त' अभ्‍यास, पाकिस्‍तान सेमीफाइनल की रेस से होगा बाहर!

ऐसे में अगर टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होता है तो भारतीय टीम अपने मुकाबले किस देश में खेलेगी इस बात का भी खुलासा हो गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई और श्रीलंका में भारतीय टीम के मुकाबले हो सकते हैं। पाकिस्तान से पास होने के कारण यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच होने की ज्‍यादा संभावना है।

हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं पीसीबी
इससे पहले शुक्रवार को पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल से इनकार किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएंगे। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्रॉफी के लिए टक्‍कर होगी। भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है।

इसे भी पढ़े -  जो रुट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ बेन डकेट ने क्रिकेट जगत में मचाया हाहाकार, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

8 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट।
सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा।
19 फरवरी से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत।
9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मैच।
भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्‍तान।

बता दें कि वनडे विश्‍व कप 2023 के लिए पाकिस्‍तान टीम भारत दौरे पर आई थी। जबकि, एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान जाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था। ऐसे में टूर्नामेंट श्रीलंका में भी खेला गया था। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि भारतीय टीम अगर पाकिस्‍तान नहीं आती है तो भविष्‍य में पाकिस्‍तान टीम भारत नहीं जाएगी और यह निर्णय सरकार का होगा।

इसे भी पढ़े -  Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दुबई में किया 'गुप्‍त' अभ्‍यास, पाकिस्‍तान सेमीफाइनल की रेस से होगा बाहर!

error: Content is protected !!