बाहुबली फिल्म से फैंस के दिलों पर राज करने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) को भला कौन नहीं जानता। बीते साल केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की एक्शन थ्रिलर सालार पार्ट 1-सीजफायर से बॉक्स ऑफिस धूम मचाने वाले प्रभास इस मूवी के पार्ट 2 यानी सालार 2 (Salaar 2) में भी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे।
हाल ही में सालार 2- शौर्यांगा पर्वम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है, जिससे फैंस के चेहरे खिले हुए हैं। अब इस मूवी को लेकर एक साउथ कोरियन सुपरस्टार का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। जो सालार के फैंस के लिए बिग न्यूज है। आइए जानते हैं कि वह विदेशी फिल्म कलाकार कौन हैं।
सालार 2 में नजर आएगा ये एक्टर
भारतीय सिनेमा की फिल्मों में विदेशी की कलाकारों की मौजूदगी हमेशा से फैंस के लिए चर्चा का एक बड़ा मुद्दा रहा है। जो अब सालार पार्ट 2 के जरिए भी बढ़ने वाला है। हाल ही में दक्षिण कोरियन फिल्म अभिनेता मा डोंग-सेओक यानी डॉन ली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में सालार 2 का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। इसके बाद हाई ट्रैफिक के कारण उनका इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपोरेरिली ब्लॉक हो गया।
लेकिन इतनी देर में सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने ये कयास लगाने में देरी नहीं की कि वह सालार 2 में नजर आ सकते हैं। डॉन ली के इस पोस्ट को देखकर ये दावा और मजबूत हो गया है कि प्रशांत नील की सालार 2 में उनकी एंट्री लगभग तय होती दिख रही है।
हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक इस आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिल्मों में धमाकेदार एक्शन के लिए मशहूर मा डोंग-सेओक और प्रभास की भिड़ंत काफी रोचक रहेगी। बता दें कि सालार 2 शायद अगले साल के अंत में रिलीज किया जा सकता है।
डॉन ली की पॉपुलर फिल्में
साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के अलावा मा डोंग-सेओक (डॉन ली) ने हॉलीवुड सिनेमा में भी कई शानदार मूवीज दी हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं-
ट्रेन टू बुसान (Train To Busan)
द आउट लॉ (The Outlaws)
द कॉप (The Cop)
द डेविल (The Devil)
द गैंगस्टर (The Gangster)
चैंपियन (Champion)
इस तरह से कई फिल्मों में अपने धमाकेदार एक्शन अवतार के जरिए डॉन ली ने फैंस के दिलों को जीता है। अब सालार 2 को लेकर उनका नाम लाइमलाइट में आ गया है।