Janjgir News : शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित

जांजगीर. शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर शासकीय प्राथमिक शाला परिसर कुलीपोटा में 13. 11.24 से 19. 11. 24 तक आयोजित किया गया, जिसमें शासन द्वारा दिए गए थीम अनुसार कार्य कर समाज को नई संदेश देने का प्रयास किया गया, जिसमें “युवा भारत के लिए युवा”एवं “डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” विभिन्न पहलुओं पर कई गतिविधियों के माध्यम से समाज को नुक्कड़ नाटक नृत्य आदि के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों द्वारा संदेश देने का प्रयास किया गया. विशेष कर बौद्धिक परिचर्चा के दौरान विभिन्न विषय के विषय विशेषज्ञों द्वारा इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया, जिससे स्वयं सेवकों के साथ-साथ आसपास के लोग भी इससे लाभान्वित हुए.



कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके पांडेय एवं विशेष रूप से उपस्थित डॉ. एमआर बंजारे एवं अन्य प्राध्यापकों की उपस्थिति एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ,शिक्षकों , छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में उक्त शिविर का समापन किया गया और सभी ने एक साथ यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में भारत को युवा भारत बनाना है और डिजिटल भारत को अपनाना है. इसी संकल्पना के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ यह सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ । इस अवसर पर स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र ,मेडल एवं पेन प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को भी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रमाण पत्र एवं पौधे भेट कर सम्मानित किया गया है ।

उक्त शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके पांडेय के मार्गदर्शन एवं संरक्षण व जिला संगठक प्रो. बीके पटेल प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा सिंह के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित किया गया. इसमें विशेष सहयोगी के तौर पर प्रो पूर्णिमा सूर्यवंशी एवं वर्षा रानी खाखा उपस्थिति रही ।उक्त शिविर की प्रशंसा स्थानीय ग्राम वासी एवं सरपंच के द्वारा किया गया तथा भविष्य में भी इस तरीके से शिविर लगाने के लिए अपील की गई। इस शिविर में इस शिविर के आयोजन हेतु स्वयंसेवक को एवं विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं व स्थानीय निवासियों व सरपंच सबको कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

error: Content is protected !!