जांजगीर-चाम्पा. मिलन चौक पंतोरा बस्ती में आज 2 नवम्बर से श्री श्याम कार्तिक महोत्सव का शुरू हो रहा है. आज मूर्ति स्थापना होगी, फिर 11 नवंबर को विसर्जन किया जाएगा. दूसरी ओर, 10 नवम्बर को 18वां वर्ष ‘फिर मस्ती बस्ती में डांस प्रतियागिता आयोजित होगा. यहां प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 7001 एवं शील्ड, तृतीय पुरस्कार 3501 एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा. आयोजन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है.