JanjgirChampa News : स्काउट गाइड के 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में स्काउट गाइड के 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. इस दौरान स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद थे. स्काउट गाइड शिविर में ट्रेनरों ने 6 दिनों तक शिक्षकों को ट्रेनिंग दी और अब इन शिक्षकों के द्वारा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की इकाई बनाकर ट्रेनिंग दी जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि स्काउट गाइड से जुड़कर काफी कुछ सीखने को मिला है, यह व्यक्तित्व विकास का बड़ा माध्यम है. स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि स्काउट गाइड में अलग-अलग स्तर पर ट्रेंनिंग दी जाती है. अभी शिक्षकों को ट्रेनिंग मिली है, जो स्कूलों में जाकर स्काउट गाइड के बारे में बताएंगे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!