Kharod News : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खरौद सेंटर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार सम्मानित

खरौद. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खरौद सेंटर में 17 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह सफलता पूर्वक मनाया गया। सभी पत्रकार भाईयों का शाल और श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इसके साथ ही समाचार पत्र का वर्तमान समाज में क्या प्रभाव पड़ता है इसके ऊपर विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचारों से अवगत कराया।



माउंट आबू से पधारे मीडिया प्रभाग के सदस्य भ्राता बीके चक्रधर ने सभी मीडिया बंधुओं को बताया कि हर वर्ष मुख्यालय माउंट आबू में वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं उसमें भाग लेने के लिए सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया।ब्रह्माकुमार डॉ. केके तिवारी ने अपने विचारों एवं संस्था में अपने 46 साल के अनुभवों से सबको लाभान्वित किया। खरौद संस्था प्रभारी बीके मंजू दीदी ने सभी पत्रकारों की सराहना करते हुए बताया कि हर आत्मा की मन की शक्ति घट रही है, इसलिए मीडिया कर्मी स्वयं की आत्मा की शक्ति को जागृत कर सुख शांति और समृद्धि की राह समाज को दिखाए, इसके लिए रोज सुबह पहला आधा घंटा स्वयं को सकारात्मक ऊर्जा से चार्ज करें।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

सभी को मेडिटेशन द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई। मंजु दीदी ने परमात्मा शिव को भोग की मधुर गीतों के साथ ब्रह्मा भोजन का भोग स्वीकार कराया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके ममता बहन ने किया सभी पत्रकारों ने मीडिया प्रोग्राम की सराहना करते हुए हर वर्ष इसी प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों को ब्रह्माभोजन कराया गया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!