Korba Action : 100 बोरी धान जब्, धान की तस्करी पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई

कोरबा. कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा अवैध रूप से धान की आवक को रोकने व बेचने के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। इसी कड़ी में 27-11-2024 वाहन क्रमांक सीजी 12 बीपी 6221 में लगभग 100कट्टी धान चिकनीपाली से लोड हो कर औराई होते हुए करतला की ओर जा रहा था। जिसको रोक कर सहकारी निरीक्षक श्री एल.एन.जायसवाल एवं राजस्व विभाग के तहसलीदार करतला द्वारा जब्ती की कार्यवाही कर करतला थाना के सुपुर्द किया गया है। संबंधित के विरुद्ध मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।



इसे भी पढ़े -  Champa Big News : कोसमंदा गांव में बन रहे हाट बाजार का रायपुर मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, इंजीनियर सहित अन्य अधिकारों के खिलाफ कार्रवाई करने और भुगतान रोकने का निर्देश दिए

error: Content is protected !!