कोरबा. बांगो थाना क्षेत्र के मातिन गांव में श्री राम, बजरंगबली मंदिर के पीछे हंडा निकालने पूजा-पाठ कर रहे अम्बिकापुर से आए 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह कार्रवाई ग्रामीणों की सूचना पर की गई है.
दरअसल, ग्रामीणों ने देखा कि अम्बिकापुर से आए 5 अनजान लोग श्री राम, बजरंगबली मंदिर के पीछे नींबू, नारियल, कपड़ा और बकरा लेकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी है. सुचना पर पहुंची बांगो पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.