दीवाली पर लगाई थी साउथ की इस फिल्म ने दहाड़, बजट है सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 से भी कम, अब 11 दिनों में पड़ी सुपरस्टार्स पर भारी

दिवाली पर अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से पहले 31 अक्टूबर को साउथ की फिल्म अमारण रिलीज हुई थी, जिसने पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग कर बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा दिया था. हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि पहले वीकेंड के बाद इसकी रफ्तार कम हो जाएगी. लेकिन ऐसा ना हुई और फिल्म ने बजट से दो गुना कमाई हासिल कर ली. इतना ही नहीं सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 से भी इसका बजट कम है, जिसके चलते यह फिल्म सुपरहिट हो गई है. वहीं फैंस की नजर इस फिल्म पर टिकी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

सई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन की बायोपिक फिल्म अमारन बॉक्स ऑफिस पर अच्छे रिव्यू के साथ सोना वसूल रही है. सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, अमारन ने 152.75 करोड़ रुपए 11 दिन में भारत में वसूले हैं. दूसरे संडे को फिल्म ने 16 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.

10 दिनों की कमाई देखें तो फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 19.15 करोड़, तीसरे दिन 21 करोड़, चौथे दिन 21.55 करोड़, पांचवे दिन 10.15 करोड़, छठे दिन 9 करोड़, सातवें दिन 6.85 करोड़, आठवें दिन 5.75 करोड़, नौंवे दिन 7.4 करोड़ और दसवें दिन 14.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया है. जबकि वीकिपीडिया के अनुसार, अनारन का बजट 70 से 100 करोड़ का बताया जा रहा है. सभी भाषाओं में से तमिल में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन हासिल किया है, जिसके चलते यह इस साल की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिनी जा रही है

अन्य दो फिल्मों की बात करें तो सिंघम अगेन से जबरदस्त कॉम्पिटीशन मिलने के बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बजट और कलेक्शन के मामले में बड़ी हिट मूवी साबित हुई है.

error: Content is protected !!