Akaltra News : विश्व एड्स दिवस श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में मनाया गया

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय अकलतरा अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ ए के परिग्राही, संकाय अध्यक्ष विज्ञान संकाय शासकीय महाविद्यालय धर्मजयगढ़, डॉक्टर अर्चना यादव, प्राध्यापक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, श्रीमती अनीता पांडे, सहायक अध्यापक किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, डॉ नीलिमा पांडे, अध्यक्ष अध्ययन मंडल वनस्पति शास्त्र गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉक्टर आर आर साहू, सहायक प्राध्यापक शासकीय एम एम आर महाविद्यालय चांपा, श्री संदीप पांडे, डॉक्टर एच एस होता, और डॉक्टर जेके जैन सर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विश्व एड्स दिवस के महत्व पर चर्चा से हुई। उन्होंने कहा, “विश्व एड्स दिवस हमें एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने और एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और समर्थन की आवश्यकता को समझने का अवसर प्रदान करता है।”

कार्यक्रम में एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने वाली रैली, एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और समर्थन की आवश्यकता पर चर्चा, और एड्स के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले सेमिनार आयोजित किए गए।

महाविद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली निकाली। रैली में छात्रों ने एड्स के बारे में जानकारी प्रदान की और एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और समर्थन की आवश्यकता पर बल दिया।

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा, “विश्व एड्स दिवस हमें एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने और एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और समर्थन की आवश्यकता को समझने का अवसर प्रदान करता है। हमें इस दिन के अवसर पर एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए काम करना चाहिए।” विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवक को ने मिलकर पोस्टर मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया सभी छात्र-छात्राओं और स्वयं सेवकों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!