रायपुर. सिविल जज के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में श्वेता दीवान ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं महिमा शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि निखिल साहू ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
वहीं इनके अलावा टॉप टेन की बात करें तों प्रिया दर्शन गोस्वामी ने चौथा स्थान, आयुषी शुक्ला ने पांचवा स्थान, भामिनी राठी ने छठवां स्थान, नंदिनी पटेल ने सातवां स्थान, आरती ध्रुव ने आठवां स्थान, अदिति शर्मा ने नौवां स्थान और द्विज सिंह सेंगर ने दसवां स्थान हासिल किया है।
बता दें कि 49 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार के अंतिम दिन चयन सूची जारी की गई है। जारी परिणाम में श्वेता दीवान ने टॉप किया है। टॉप 10 में 7 लड़कियां है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 1 जून 2023 को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश के 49 पदों हेतु विज्ञापन जारी किए थे। व्यवहार न्यायाधीश मुख्य परीक्षा के परिणाम 25 अगस्त 2024 को जारी हुए थे। लिखित परीक्षा के परिणाम में विज्ञापित पद का तीन गुना अर्थात 147 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया जाना था। पर वर्गवार / उपवर्गवार पात्र अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 151 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन साक्षात्कार हेतु किया गया।