Champa News : ऐरन अग्रवाल परिवार चांपा द्वारा परोजन उत्सव एवं महामंगलपाठ आयोजन हुआ दादी मंदिर लछनपुर में

चांपा. जय दादी की झुंझुनू वाली राणी सती दादी जी एवं हमारी कुल की देवी भीमेश्वरी बेरी वाली के आशीर्वाद व पितरों के पुण्य प्रताप से हमारे घर परिवार में खुशियों का खजाना एक साथ दादी पाठ एवं परोजन बच्चों के नाक कान छेदने का कार्यक्रम दादी मंदिर में संपन्न हुआ रोशन लाल अग्रवाल जगदीश प्रसाद राजकुमार पवन विजय संजय अजय पंकज दीपक सत्यम शिवम हिमांशु प्रियांशु गायत्री देवी कमला देवी राजरानी पुष्पा रेनू रेखा बबीता कविता मधु एकता खुशबू एवं समस्त बरपाली चौक ऐरन परिवार द्वारा दादी कृपा ऐसी हुई शानदार भव्य मंगलपाठ ने महामंगलपाठ का रूप ले लिया जय हो दादी दरबार जय दादी की मास पूर्णिमांत मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी 06 दिसंबर 2024 को चांपा लक्षनपुर स्थित श्री नारायणी सती दादी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ ऐरन परिवार द्वारा दादी जी का मंगलपाठ हुआ.



परोजन समारोह के शुभ अवसर पर पाठ वाचक अभिषेक अग्रवाल खरसिया ने अपनी सामधुर वाणी से दादी भजन करके भक्तों को भाव – विभोर कर दिया भीमेश्वरी बेरी वाली का आशीर्वाद तथा पितरों के पूर्णिय से रीति-रिवाजों से स्थल पर नाक तथा रक्षा आभूषण हेतु कर्ण वेध संस्कार राजस्थान के झुंझुनू वाली रानी सती दादी जी एवं ऐरन परिवार बरपाली चौक चांपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल की देवी मां भीमेश्वरी बेरी वाली का आशीर्वाद व पितरों के पुण्य प्रताप से सबसे पहले महिलाओं ने ऐरन परिवार संग दादी जी का पाठ किया उसके बाद परोजन बच्चों के नाक कान छेदने का कार्यक्रम संपन्न हुआ धार्मिक आस्था रखने वाले रोशन लाल अग्रवाल एवं शशि भूषण सोनी ने बताया की हम सदियों से अपने रीति-रिवाजों को मानते आ रहें हैं.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

इन रीति- रिवाज में संस्कारों की अहम भूमिका है, जिस बालक का मुंडन हो जाता है उसका कान नाक छेदना भी एक संस्कार है, शारीरिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बालिका के दोनों कान छेदे जाते हैं छेदने के बाद सोने या फिर अन्य धातु के कुंडल पहनायें जाते हैं कान की नस का अंडकोष की नस के साथ सीधा संबंध है इससे पुरुष की नपुंसक्ता तथा महिलाओं की बंधत्य भी दूर हो जाता है ऐरन परिवार के दूर दराज से निमंत्रण पर पहुंचे आगतुक अतिथियों ने रानी सती दादी जी का दर्शन पूजन कर दादी रसोई ग्रहण किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा महा आरती कर दादी रसोई का प्रसाद प्राप्त किया अभिषेक भोग और महामंगलपाठ में भाग लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह और उमंग दादी कृपा से ऐरण परिवार के विशेष आग्रह पर मंगलमय कार्यक्रम अनन्य श्रद्धालु भक्तों ने अभिषेक भोग महामंगलपाठ उत्सव में भाग लिया. इस दौरान नारायणी राणी सती दादी मंदिर में विद्युत झालरों एवं फूलों से सुसज्जित किया ऐरन परिवार ने अगतुक अतिथियों का दिल खोलकर स्वागत किया जय दादी की जय दादी की दादी दरबार फिर एक बार.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!