इंटरस्कूल क्रिकेट टुर्नामेन्ट ( 14 वर्ष के अंदर के बच्चों का) सेमीफ़ाइनल मैच में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर ने डिस्टनेशन पब्लिक स्कूल जांजगीर को हराकर फायनल में प्रवेश

इंटरस्कूल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल विरुद्ध डेस्टिनेशन स्कूल में बिच खेला गया। मैच में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जीत हासिल की। टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिस ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने 60 रन बनाए, मैंने ही अपने 2 विकेट खो दिए, समर 35 रन बनाए या उजैर जो टीम के धाकड़ बल्लेबाज है जल्दी पावेलियम चल दिए जिसके बाद रियान सलामी बल्लेबाज 40 रन का योगदान दिया अर्जुन के साथ मिलकर पार्टनरशिप करके टीम का स्कोर बनाया 120 के पार ले गए .ब्रिलियन पब्लिक स्कूल ने 30 ओवर मी 180 का टारगेट डेस्टिनेशन स्कूल के सामने रखा।



इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

डेस्टिनेशन की टीम की शुरुआत अच्छी रही बिना विकेट खो कर तेजी से रन बनाएं लेकिन टीम के गेंदबाज अधिष्ठित या उजैर ने मिल कर अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेकर डेस्टिनेशन स्कूल की टीम को बैकफुट पर ढकेला। साथ ही हिमांशु 1 विकेट, उजैर 3 अधिष्ठ 3 विकेट, प्रियांश 1 विकेट लेकर। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की टीम ने सेमीफाइनल में डेस्टिनेशन स्कूल की टीम को हारा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। टीम के ओपनर गेंदबाज अधिष्ठित आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। टीम के इस बेहतर प्रदर्शन को ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के निदेशक आलोक अग्रवाल और प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह ने प्रशंसा की और सराहा एवं साथ ही पूरी टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : राइस मिल खड़ी स्कूल बस जलकर खाक, ट्रक का केबिन, बरदाना और भूसा भी जला, 31 लाख का हुआ नुकसान, जांच में जुटी बाराद्वार पुलिस

error: Content is protected !!