जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बैठक ली. इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल, लीलाधर सुल्तानिया, अमर सुल्तानिया, पुरुषषोत्तम शर्मा, यशवंत साहू, गुरुदयाल पाटले, इंजी. रवि पांडेय सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
यहां वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा का एक साल कंप्लीट हुआ है. मोदी सरकार की गारंटी और वादे पूरे किए गए हैं. इस तरह भाजपा की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए आज की बैठक आयोजित की गई थी. यहां कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई है और निश्चित तौर पर नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा को सफतला मिलेगी.