जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद में अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
दरअसल, राहौद के रहने वाले पति-पत्नी चंद्रराम लहरे, तालाबाई लहरे गांव में खेत तरफ काम से गए हुए थे, जो बाइक से वापस खेत तरफ आते समय राहौद में अज्ञात वाहान की ठोकर महिला तालाबाई लहरे घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.