JanjgirChampa Big News : सरपंच चुनाव के दौरान हड़कंप मचा, निलंबित महिला सरपंच ने जहर पी लिया, जिला अस्पताल में भर्ती, ये है पूरा मामला… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के हेड़सपुर गांव में सरपंच चुनाव के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निलम्बित महिला सरपंच शांति बाई चौहान ने जहर पी लिया. इस वक्त मौके पर बलौदा जनपद से पहुंचे अधिकारी और टीआई मौजूद थे. निलम्बित सरपंच को तत्काल पंतोरा अस्पताल ले जाया गया, वहां से बलौदा अस्पताल, फिर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. निलंबित महिला सरपंच के पति सन्तोष ने अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.



उधर, हेड़सपुर में नई स्थापन्न सरपंच का चुनाव हो गया है, जिसमें बृहस्पति बाई चौहान सरपंच बन गई है. पंचायत में इसी हफ्ते हंगामे के बाद चुनाव टला था. फिर आज चुनाव के वक्त निलम्बित सरपंच ने जहर पी लिया. ऐसे में मौके पर हड़कम्प मच गया था. अकलतरा SDM विक्रांत अंचल ने कहा है कि सभी कार्रवाई नियम के तहत हुई है, फिर भी निलम्बित सरपंच मनमानी कर रही है. अभी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आयुर्वेद विभाग में औषधालय सेवक के 10 पदों पर हो रही भर्ती, वरीयता सूची में 10 अभ्यर्थी के 100 फीसदी अंक, उठे सवाल, अफसर और विधायक ने कहा...

दरअसल, हेड़सपुर गांव की महिला सरपंच शांति बाई चौहान को पंचायत के निर्माण कार्य में गड़बड़ी पर जनवरी 2023 में अकलतरा एसडीएम ने निलम्बित किया था. इसके बाद, निलम्बित सरपंच ने कमिश्नर के पास भी अपील की, जिसे खारिज कर दिया गया था. कुछ दिनों पहले निलम्बित सरपंच शांति बाई चौहान ने निर्माण पूर्ण होने की जांच की मांग को लेकर अकलतरा SDM दफ्तर के सामने 6 दिनों तक आमरण अनशन किया था. इसके बाद अफसर गांव पहुंचे थे, लेकिन निलम्बित सरपंच को बहाल नहीं किया.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

इस दौरान हेड़सपुर में सरपंच चुनाव की तारीख तय कर दी गई. पिछले दिनों हंगामे के बाद चुनाव को निरस्त कर दिया गया था. फिर नई तारीख तय हुई और चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. यहां निलम्बित सरपंच शांति बाई चौहान ने अफसरों के सामने जहर पी लिया. इस तरह एक बार हेड़सपुर गांव की निलम्बित महिला सरपंच सुर्खियों में है.

error: Content is protected !!