JanjgirChampa Crocodile Park : कोटमीसोनार के क्रोकोडायल पार्क में पर्यटकों की भीड़ जुटी, मगरमच्छों को देखकर रोमांचित हो रहे पर्यटक

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार के क्रोकोडायल पार्क में इन दिनों पर्यटकों की काफी भीड़ जुट रही है. पर्यटक भी क्रोकोडायल पार्क में मगरमच्छों को देखकर रोमांचित हो जा रहे हैं. यहां केयरटेकर सीताराम महाराज के बुलाने से मगरमच्छ दौड़े चले आते हैं. इसे देखकर पर्यटक खुश हो जाते हैं.



आपको बता दें कोटमीसोनार का क्रोकोडायल पार्क, छग का एकमात्र पार्क है और यह क्रोकोडायल पार्क देश का दूसरा सबसे बड़ा पार्क है. 2006 में पार्क का निर्माण कराया था और यह पार्क 100 एकड़ में फैला हुआ है, जहां 4 सौ से ज्यादा मगरमच्छ हैं. सबसे खास बात यह भी है कि यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ रहती है. छग के अलावा दूसरे प्रदेशों के पर्यटक मनोरम नजारा और क्रोकोडायल देखने पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

पर्यटकों ने बताया कि सीताराम महाराज और मगरमच्छों की दोस्ती को देखकर हैरत में पड़ जाते हैं. मगरमच्छों को नाम से बुलाया तो मगरमच्छ दौड़े चले आए. इसे देखकर उन्हें बहुत खुशी भी हुई. उनका मानना है कि ऐसा दृश्य उन्होंने पहली बार देखा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!