JanjgirChampa MP : सक्ती, बाराद्वार, सारागांव स्टेशनों में यात्री सुविधाओं की मांग लेकर सांसद कमलेश जांगड़े ने रेल्वे के चेयरमेन से की मुलाकात कर सौंपा मांग पत्र

जांजगीर-चाम्पा. सांसद कमलेश जांगडे, अपने जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र में आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने सक्ती रेल्वे स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल्वे के चैयरमेन से मुलाक़ात कर मांग पत्र सौपा है.



सक्ती रेल्वे स्टेशन में GRP कार्यालय प्लेट फार्म क्रमांक 1, 2 तक आने जाने हेतु लिफ्ट सक्ति स्टेशन को अमृत योजना का लाभ देने सहित ट्रेनों का स्टापेज सक्ति स्टेशन में करने की मांग की है. शेड निर्माण, प्लेटफार्म में यात्री प्रतीक्षालय बनाये जाने यात्री सुविधाओं का विस्तार करने सक्ती में अहमदाबाद एक्सप्रेस का स्टापेज वन्दे भारत ट्रेन को झारसुगुड़ा तक चलाये जाने सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाये जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

सारागांव एवं जेठा में सभी पैसिंजर ट्रेनों का स्टापेज की मांग की गई है. सिवनी रेल्वे समपार पर रेल्वे ओवरब्रिज निर्माण करने सांसद कमलेश जांगडे द्वारा उक्त पत्र में सोंठी एवं टेमर रेल्वे ओवरब्रिज जिसकी घोषणा हो चुकी है. उसका निर्माण कार्य शीघ्र चालू किये जाने हेतु बातें कही गई है.

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

error: Content is protected !!