कोरबा. मोरगा चौकी क्षेत्र के पतुरियाडांड गांव में पत्नी धनपति आर्मो की हत्या करने वाले आरोपी पति विशाल आर्मो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल, पतुरियाडांड गांव के निवासी पति-पत्नी, अपने बच्चों के साथ अरसिया गांव से पैदल जंगल के रास्ते होते हुए अपने घर जा रहे थे. इस दौरान पत्नी थक गई और चलने से इंकार करने लगी. पति के द्वारा चलने को कहने पर पत्नी ने अपने पति को गाली दे दी.
इससे पति इतना आक्रोशित हो गया कि अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा और डंडे से सिर पर वार कर दिया. इससे पत्नी की मौत हो गई थी. PM रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने के बाद मोरगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई में चौकी प्रभारी मंगतूराम मरकाम, आरक्षक देवेंद्र पैकरा, महिपाल, शिव चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही.