Janjgir Big News : जांजगीर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा, ‘बस्तर संवेदनशील क्षेत्र, नक्सल को जड़ से खत्म करेंगे’, ‘कांग्रेस में हर जगह टेंशन, कांग्रेस में कोई संवैधानिक प्रक्रिया नहीं’, और क्या कुछ कहा… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा ने मीडिया से खास बातचीत में छग की नक्सली घटना पर कहा कि बस्तर संवेदनशील क्षेत्र है. विष्णुदेव साय की सरकार ने तय किया है कि नक्सल को जड़ से खत्म करेंगे. केंद्रीय नेतृत्व का भी पूरा सहयोग है.



इसे भी पढ़े -  Champa Murder Arrest : डंडे से मारकर युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

छग में हर वर्ग में टेंशन होने सम्बन्धी भूपेश बघेल के बयान पर रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस में हर जगह टेंशन है. भाजपा में कोई टेंशन नहीं है. कांग्रेस में कोई संवैधानिक प्रक्रिया नहीं है. कांग्रेसी, टेंशन में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि छ्ग में कांग्रेस सरकार में अपराध बढ़े हैं. अभी बीजापुर में पत्रकार की हत्या हुई है, उसमें भी कांग्रेसी शामिल हैं.

error: Content is protected !!