Janjgir News : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के लिए रिहर्सल जारी, दिख रहा उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के लिए रिहर्सल कराई जा रही है. अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को कराई जाएगी. परेड रिहर्सल में पुलिस विभाग, 11वीं बटालियन, होंमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड और स्कूलों के परेड दल शामिल हो रहे हैं. इस तरह परेड रिहर्सल में उत्साह भी दिख रहा है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

यहां रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी के द्वारा परेड की तैयारी कराई जा रही है. 16 जनवरी से इसकी शुरुआत हुई है और 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल कराई जाएगी. इस दौरान परेड की हर बारीक की जानकारी दी जा रही है, ताकि 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम में परेड बेहतर तरीके से हो.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!