जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए बैठक हुई. बैठक में छग विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद कमलेश जांगड़े, जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े मौजूद थे.
बैठक में आने वाले दिनों में होने वाले निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए भाजपा नेताओं ने मंथन किया गया. नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं से विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह निकाय-पंचायत चुनाव में मेहनत करने की अपील की.
भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने बताया कि नगरीय निकाय के नाम की घोषणा प्रदेश से होगी और मण्डल, जिला स्तर से नाम भेजा जाएगा.