जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. सरकारी कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगडे द्वारा कमल छाप जिंदाबाद के नारा लगाया गया, वहीं सांसद ने नगरीय निकाय चुनाव में लोगों को सहयोग करने के साथ सीएम साय और पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करने की बात कही है.
सांसद के इस बयान के बाद सरकारी कार्यक्रम के मंच में मौजूद कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप और राघवेंद्र सिंह ने सांसद के बयान को गलत बताया है और सरकार के साथ ही जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. साथ ही, कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि कार्यक्रम स्थल को 2 रंग में सजाया गया था और स्वागत गुलदस्ता को भी 2 रंग से बनवाया गया था. ऐसे में समझा जा सकता है कि जिला प्रशासन, कैसे काम कर रहा है ?
इधर, जांजगीर-चाम्पा की सांसद कमलेश जांगड़े ने उनके भाषण पर कांग्रेस विधायकों के सवाल उठाने को लेकर कहा है कि विपक्ष का काम ही सवाल उठाना, उठाने दीजिए, हमारी सरकार है, कमल छाप जिंदाबाद.