Korba Accident RoadBlock : ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत के बाद हुआ बवाल, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर ट्रक और ट्रेलर में लगाई आग, सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, घण्टों बंद रहा मार्ग…

कोरबा. कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार के पास ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मार दी. हादसे में 1 युवक यश दुबे की मौके पर ही मौत हो गई और 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजन और लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. यहां घटनाकरित ट्रक और 1 अन्य ट्रेलर में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया है. मौके पर पुलिस, दल-बल के साथ पहुंची और दमकल को सूचना दी.



इसे भी पढ़े -  Sakti Accident RoadBlock : आमागोलाई के पास हाइवा ने दो बाइक सवारों को कुचला, एक व्यक्ति की हुई मौत, अन्य 3 घायल अस्पताल में भर्ती, तनाव का माहौल, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया, मौके पर तहसीलदार, SDOP सहित 2 थाना प्रभारी मौजूद

यहां आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया और दमकल की गाड़ी को भी आग बुझाने रोक दिया. बड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजन को समझाकर 50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई. यहां राताखार मुख्यमार्ग पर खड़े ट्रेलरों पर कार्रवाई और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग को पूरी करने का आश्वासन देते हुए चक्काजाम को समाप्त कराया है. चक्काजाम समाप्त होते ही शव को मर्च्युरी ले जाया गया है और दमकल की गाड़ी ने ट्रक और ट्रेलर में आग बुझाई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Accident RoadBlock : आमागोलाई के पास हाइवा ने दो बाइक सवारों को कुचला, एक व्यक्ति की हुई मौत, अन्य 3 घायल अस्पताल में भर्ती, तनाव का माहौल, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया, मौके पर तहसीलदार, SDOP सहित 2 थाना प्रभारी मौजूद

आपको बता दें कि नववर्ष के दिन कोरबा में यह बड़ी घटना घटी है, जिसमे आक्रोशित लोगों को शांत कराने सभी थाना, चौकी से पुलिस बल बुलाया गया था.

error: Content is protected !!