Sakti Arrest : गरीबों को लोन दिलाने का झांसा देकर खाता खोलकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, फ़ायनेंस मैनेजर फरार, सक्ती और जांजगीर-चाम्पा जिले से 120 से 150 लोग हुए ठगी के शिकार

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी जितेश कुमार चंद्रा को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी जितेश कुमार चंद्रा और भारत फ़ायनेंस के तत्कालिन मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है. दोनो आरोपी के खिलाफ मालखरौदा थाना में भी अपराध दर्ज है. आरोपी फायनेंस मैनेजर फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने बताया कि जैजैपुर क्षेत्र के सलनी गांव के मनोज चौहान के घर जाकर 1 फरवरी 2024 को जितेश कुमार चंद्रा ने इंडसइड बैंक शाखा बिलासपुर के अधीन लोन दिलाने वाले भारत फ़ायनेंस से 1 लाख रुपये लोन दिलाने का झांसे में लिया और उसे बुलाकर आधार कार्ड, पेन कार्ड, फ़ोटो लेकर चले गए था. 4 माह बाद जब वह लोन लेने अविरल फायनेंस गया तो पता की उसके नाम से इंडसइड बैंक में लोन चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : राइस मिल खड़ी स्कूल बस जलकर खाक, ट्रक का केबिन, बरदाना और भूसा भी जला, 31 लाख का हुआ नुकसान, जांच में जुटी बाराद्वार पुलिस

उसके नाम से लोन, चेक बुक, पासबुक जारी किया जा किया गया था, लेकिन उसे किसी भी प्रकार से ऋण नहीं मिला था. जितेश कुमार चंद्रा और भारत फायनेंस के तत्कालिन मैनेजर द्वारा खाता खोलकर 1 लाख 20 हजार रुपये धोखाधड़ी कर निकाला लिया गया था. दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. रिपोर्टकर्ता ने यह भी बताया कि सक्ती और जांजगीर-चाम्पा जिले से 120 से 150 लोग ठगी का शिकार हुए हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

बाराद्वार पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी जितेश चंद्रा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में फरार आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!