Akaltara News : कोटमीसोनार गांव में सरपंच बनी रेखा प्रदीप सोनी, बड़ी जीत के बाद लोगों ने दी बधाई

अकलतरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अकलतरा जनपद के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोटमीसोनार सरपंच का पद हाईप्रोफाइल रहा।



17 फरवरी को हुए मतदान में श्रीमती रेखा प्रदीप सोनी को 2302 मत प्राप्त हुए और अपनी निकटम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती नलिनी दुबे को 1087 मतों से पराजित किया है। अकलतरा जनपद के सबसे अधिक मतों से सरपंच का चुनाव में जीत दर्ज किया है।

श्रीमती रेखा प्रदीप सोनी ने जीत के बाद गांव के देवतुल्य जनता का आभार एवं धन्यवाद देने डोल ताशा के साथ आभार रैली निकालकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान लोगों ने फूल माला एवं फटाके फोड़कर नवनिर्वाचित सरपंच का स्वागत किया। जीत के बाद श्रीमति रेखा प्रदीप सोनी ने कहा कि कोटमी सोनार एक बड़ा गांव है जहां किसानों को फसल सुरक्षा देना,युवाओं को खेलकूद और अच्छी शिक्षा की आवश्यकता है, सड़क, लाईट,पानी के साथ शासकीय योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभान्वित करना उनकी पहली प्राथमिकता है. लोगो के साथ ग्राम विकास करके ग्राम कोटमी सोनार को मॉडल पंचायत बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

error: Content is protected !!