Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में ‘युवा उद्यमिता सम्मेलन’ आयोजित, CYDA, यूथ 4 चेंज और यूथएड फाउंडेशन के आयोजन में नए आइडिया के साथ पहुंचे युवा

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में CYDA, यूथ 4 चेंज और यूथएड फाउंडेशन के द्वारा ‘युवा उद्यमिता सम्मेलन’ का आयोजन किया, जहां कई जिलों के युवा पहुंचे और उन्होंने अपने नए आइडिया के बारे में बताया. इसमें 3 युवाओं के आइडिया को बड़े मंच पर ले जाया जाएगा, ताकि युवा आगे बढ़ सकें.



इस मौके पर श्री ऋषभ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. जेके जैन, पत्रकार राजकुमार साहू, SBI नरियरा के मैनेजर कुणाल सिंह सेंगर, IDBI बैंक अकलतरा के असिस्टेंट मैनेजर राहुल कुमार, पामगढ़ के विभीषण पात्रे और सुशीला जोशी मौजूद थीं.
यहां अतिथियों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया और उद्यमी बनने के लिए हर पहलू से अवगत कराया. बैंक के अधिकारियों ने जहां बैंकिंग और लोन की प्रक्रिया के बारे में बताया, वहीं अन्य अतिथियों ने युवा उद्यमियों को अपने उद्बोधन से प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन CYDA के स्टेट कॉर्डिनेटर नितेश सिंगरौल और आभार प्रदर्शन डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर रामेश्वर रात्रे ने किया.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव अंकित जैन, प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. राकेश सोनी, अंकुर अवस्थी, संतोष कुमार धु्रव, ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी योयाम, जागृता चौबे, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, चंद्ररुपा कश्यप, अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, अरविंद मिरी, दुर्गा टण्डन, पायल दास, रश्मि मरकाम, अशोक पांडे, कृष्णकांत चंद्राकर, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , समस्त कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!